मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन 28 मई को प्रभ आसरा में
500 से अधिक छात्र-छात्राओं लेंगे भाग; जाने माने एक्टर गुरप्रीत घुग्गी रहेंगे मौजूद
रोपड़ हाईवे पर स्तिथ प्रभ आसरा में 28 मई को शाम 5 बजे से मेन्टल हेल्थ अवेयरनेस डे मनाया जाएगा , जिसमें लगभग 500 कॉलेज व यूनिवर्सिटी के छात्र- छात्रा मौजूद रहेंगे ।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य प्रश्नावली और मानसिक स्वास्थ्य रिसोर्स पर्सन की टाक होगी। इसके साथ ही छात्रों का वक्ताओं के साथ एक-एक करके संवाद भी कराया जाएगा, जिससे उन्हें मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं के बारे में गहराई से समझने का अवसर मिल पाए ।
प्रभ आसरा के संस्थापक शमशेर सिंह ने बताया कि इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य छात्रों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें मानसिक समस्याओं से निपटने के लिए आवश्यक जानकारी और संसाधन प्रदान करना रहेगा।