Follow us

28/12/2024 5:47 am

Search
Close this search box.
Home » News in Hindi » पंजाब » महिला कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन की जीत पर आतिशबाजियां चलाकर कर जश्न मनाया

महिला कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन की जीत पर आतिशबाजियां चलाकर कर जश्न मनाया

चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपा दुबे ने कहा कि आज माननीय सुप्रीम कोर्ट ने किस तरीके से दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया लोकतंत्र को बचाने में जितना काम सुप्रीम कोर्ट ने किया मैं कहती हूं देश का हर नागरिक उसके लिए उनका बहुत शुकराना कर रहा है किस प्रकार से बीजेपी का जुट का मुखौटा आज उतर गया और सच्चाई सामने आई की सत्ता के लोभी यह लोग कहां तक नीचे गिर सकते हैं.

आज असल में माना जाए तो चंडीगढ़ के मेयर चुनाव को लेकर जो माननीय सुप्रीम कोर्ट के बेंच ने जो जजमेंट दी है उसके हिसाब से आज चंडीगढ़ में इंडिया गठबंधन का मेयर बन गया और यह भी सिद्ध हो गया 19 तारिक को अनिल मशीन ने कबूल किया है कि हां उसने यह काम गलत मंशा के साथ किया और वोटो को जिस तरीके से उसने खराब की व्हाइट डिक्लेयर किया आज सुप्रीम कोर्ट ने उसी के ऊपर अपनी मोहर लगाते हुए कहा कि यह जो वोट थी यह सारी इंडिया गठबंधन के मेयर को गई हुई थी जो उन्होंने इनवेलिड की,

इंडिया गठबंधन के मेयर बन चुका है। जो चंडीगढ़ में इंडिया गठबंधन के कुलदीप  जो मेयर के कैंडिडेट थे और इसी के साथ-साथ यह भी कहना चाहूंगी की सुप्रीम कोर्ट ने अनिल मसी को शो कॉज नोटिस देकर उनसे जवाब मांगा है, आज वह दोषी पाए गए और मैं तो यह भी कहना चाहूंगी कि ऐसे व्यक्ति के ऊपर देशद्रोह का पर्चा दर्ज होना चाहिए, सारी जनता को भी बहुत-बहुत बधाई देना चाहूंगी पूरे देश के लोगों को बधाई देना चाहूंगी.

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने लोकतंत्र को बचाने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी थी और यह कहा था कि अगर लोकतंत्र जिंदा है तो वह सुप्रीम कोर्ट के बेंच के फैसले के ऊपर पता चलेगा और यह सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने कर दिखाया बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहती हूं सुप्रीम कोर्ट का लोकतंत्र के ऊपर जीत हासिल करके हम सब लोगों को भारतीय होने का एक गौरव अनुभव करवाया।

इस जश्न में ज्योति हंस, ममता राय, नीता, और महिला कांग्रेस की महिलाएं मौजूद थे और कांग्रेस के नेता फूलचंद कल्याण, ओम प्रकाश सनी, अनिल उनका साथ सेक्टर 25 के निवासी मौजूद थे।

dawn punjab
Author: dawn punjab

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

ਹਲਵਾਰਾ ਤੋਂ ਏਅਰਲਾਈਨ ਦੇ ਸੰਚਾਲਨ ਲਈ ਬੋਲੀ ਪ੍ਰਕਿਰਿਆ ਜਲਦੀ ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇਗੀ

ਹਲਵਾਰਾ ਤੋਂ ਏਅਰਲਾਈਨ ਦੇ ਸੰਚਾਲਨ ਲਈ ਬੋਲੀ ਪ੍ਰਕਿਰਿਆ ਜਲਦੀ ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇਗੀ: ਰਵਨੀਤ ਸਿੰਘ ਕੇਂਦਰੀ ਰੇਲ ਰਾਜ ਮੰਤਰੀ ਫੂਡ ਪ੍ਰੋਸੈਸਿੰਗ

Live Cricket

Rashifal