चंडीगढ़: करन केयला के अर्धशतीय पारी की बदौलत हुबली में मेजबान कर्नाटका के विरुद्ध खेेले जा रहे अंतिम रणजी ट्राफी मैच में चंडीगढ़ ने पहले दिन 219/6 रन बनाये।
कर्नाटका ने टास जीतकर मेहमान टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। चंडीगढ़ का टाप आर्डर – शिवम भांबरी (0), अर्सलान खान (8) और कप्तान मनन वोहरा (21) विफल रहा जिससे चंडीगढ़ शुरु से ही 37/3 के साथ बैकफुट पर नजर आया।
करन केयला और कुनाल महाजन ने 71 रनो की साझेदारी के साथ लडखड़ाती पारी को संभाला और स्कोर को 108 तक ले गये। पारी के 45वें ओवर में कुनाल (34), हार्दिक राज द्वारा बोल्ड हुये।
करन ने अंकित कौशिक के साथ एक और 46 रनों की साझेदारी रची परन्तु कौशिक (25) एक बार फिर हार्दिक राज का शिकार बने और स्कोर 154/5 हुआ। इसके बाद 200 के टीम स्कोर पर करन अपना विकेट गवां बैठे।
करन ने 207 गेंदों की पारी में 79 रन बनाये जिसमें नौ चौके शामिल थे। दिन की समाप्ति पर नाबाद मयंक सिद्धू (31) और गुरिन्द्र सिंह (10) के साथ चंडीगढ़ ने 219/6 रन बना लिये थे ।
