Chandigarh: कमलेश बनारसी दास पुर्व महापौर ने रामदरबार में लड़कियों की लोहड़ी का त्यौहार बड़ी धूमधाम मनाया. जिसमें बच्चों ने डांस किया और महिलाओं ने भी नाच नाच कर त्यौहार का आनंद लिया और बच्चों को अख़िल भारतीय बैरवा महा सभा पंजाब चण्डीगढ़ की तरफ़ कापी दे कर बच्चों का हौसला बढ़ाया.
बनारसी दास प्रधान और लेख राज महामंत्री जी ने और सीमा बैरवा पिंकी बैरवा गीतांजलि बैरवा सुशीला बैरवा सुरिन्दर बैरवा कुशल बैरवा प्रियंका बैरवा अन्य रामदरबार के सीनियर लोगो ने भाग लिया जिसमे तारा चंद सीनियर कांग्रेस लीडर दीना दयाल हरि सिंह गोसाईं गौतम गांगुली अनारकली चन्द्रकाली मेनका बलजीत सिंह और काली प्रसाद और उषा
