चंडीगढ़ 5 जनवरी 2024. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शनिवार को स्थानीय सेक्टर 33 स्थित चंडीगढ़ भाजपा प्रदेश कार्यालय कमलम में पहुंचेंगे तथा लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे । तीन राज्यों में भाजपा की भारी जीत के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष चंडीगढ़ कार्यालय में पहली बार पधार रहे हैं इसको लेकर कार्यकर्ताओं में भारी जोश है । भाजपा कार्यालय कमलम में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।
