चंडीगढ़: आज(बुधवार) इन कार्यक्रमों से बढ़ेगी कर्राफट मेले की शोभा, म्यूजिकल नाइट में मैथिली ठाकुर द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी। मैथिली ठाकुर अपनी विविधतापूर्ण गायकी में विशेष स्थान रखती हैं जिनकी माधुर्यपूर्ण आवाज़ सबको आनंदित कर देती हैं।
इसके अतिरिक्त आज बुधवार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह 11 बजे पंजाब के कलाकारों की ओर से लुड्डी की प्रस्तुति से होगी। इसके बाद उत्तराखंड के कलाकारों द्वारा छपेली, जम्मू-कश्मीर के कलाकारों द्वारा बचा नगमा, छत्तीसगढ़ कलाकारों द्वारा कर्मा, मध्य प्रदेश का गुड़म बाजा, हरियाणा का घूमर, राजस्थान से काईबेलिया, ओडिशा का मलखंभ और पंजाब की ओर से पंजाब पुलिस ट्रोप की प्रस्तुति होगी।
इसके बाद शाम 4 बजे के सत्र में सुक्खी बराड़ की ओर से पंजाबी लोक संगीत पेश किया जाएगा। वहीं मध्यप्रदेश से राई, दादरा एवं नगर हवेली की टीम द्वारा मच्छी, मिजोरम के कलाकारों द्वारा चिरो, मेघालय द्वारा वांगला, त्रिपुरा की टीम द्वारा होजागिरी, असम के कलाकारों की ओर से बिहू और मणिपुर की ओर से लाई हरोबा एवं थंगेता की प्रस्तुति होगी।
इसके अलावा राजस्थान की लोक कला कच्ची घोड़ी, बहरुपिया, कठपुतली पेश की जाएगी। वहीं पंजाब की ओर से बाजीगर और हरियाणा कलाकारों द्वारा बीन जोगी और नगाड़ा की प्रस्तुति दी जाएगी
