Chandigarh: कलाग्राम में सोमवार का दिन बर्फ़ीली वादी व देव भूमि हिमाचल प्रदेश के सुखदायक संगीत जगत में नाटी किंग के नाम से मशहूर कुलदीप शर्मा और उनकी मंडली के नाम रहा ।
कुलदीप ने खचाखच भरे ओपन-एयर थिएटर में लोकप्रिय लोक गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। उन्होंने मंगलाचरण से शुरुआत की और ‘बरिया यो तड़का’ सहित अपने हिट गाने गाए। ‘लाना ओ ठेकेदारनिये…’, ‘शिल्पा शिमले वालिए…’ ‘रोहड़ू जाणा मेरी अमियें…,’ और ‘दरोगा…’ पर दर्शकों की खूब तालियां बजीं।
आज (मंगलवार) को ये कार्यक्रम रहेंगे आकर्षण:
मंगलवार को राजस्थान के कलाकारों की ओर से लोक गायन मुरली राजस्थानी की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं सुबह के सत्र में ओडिसा कलाकारों द्वारा मलखंब, पंजाब कलाकारों द्वारा लुडडी, उत्तराखंड कलाकारों द्वारा पांडव नृत्य, हरियाणा कलाकारों द्वारा धमाल की प्रस्तुति दी जाएगी।
वहीं शाम के सत्र में पंजाब का फॉक थिएटर नक्काल, झूमर और धाङी गायन होगा। राजस्थान का कालबेलिया,गुजरात का राठवा, राजस्थान की भपंग, मध्य प्रदेश का गुडुमबजा की प्रस्तुति दी होगी। इसके साथ पंजाब के कलाकारों की ओर से बाजीगर, नचर की प्रस्तुति होगी और हरियाणा के आर्टिस्ट बीन-जोगी और नगाड़ा की प्रस्तुति देंगे।