चंडीगढ़: सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल बार एसोसिएशन के वर्ष 2023-2024 के वार्षिक चुनाव नियुक्त चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर जी.एस. साथी, अधिवक्ता की देखरेख में हुए।
पदाधिकारियों के चार पदों के लिए केवल एक-एक नामांकन प्राप्त हुआ। तदनुसार, (1) बरजेश मित्तल एडवोकेट को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया; 2) जगदीप जसवाल एडवोकेट को निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया, (3) के.बी. शर्मा, एडवोकेट को निर्विरोध सचिव और मोनिका कोंडल एडवोकेट को संयुक्त सचिव पद पर निर्विरोध चुना गया।
कैट बार की नई समिति कार्यकारी समिति के शेष पदों पर योग्य सदस्यों का सह-चयन करेगी।