Chandigarh: टीएफटी के 18 में शीतकालीन नाट्य उत्सव में आज पूर्व रंग संध्या में नुक्कड़ नाटक “हां बीमार हूं मैं” का मंचन हुआ जिसको भगवान सिंह द्वारा निर्देशित किया गया .
आरंभ थिएटर ग्रुप डेराबस्सी इस नाटक में नाटक करने वालों ने यह बताने की कोशिश की कि आजकल हमारे खाने-पीने जागने सोने और फास्ट फूड के चलते हमारे स्वास्थ्य में क्या-क्या गिरावट आ रही है .
इस नाटक के माध्यम से कलाकारों ने बताया की स्वस्थ जीवन ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकता है उन्होंने धूम्रपान पॉल्यूशन डायबिटीज हार्ट अटैक जैसी बीमारियों से कैसे बचा जाए यह सब इस नाटक के माध्यम से दर्शकों को बताया गया, जिसको दर्शकों ने ध्यान से सुना