Follow us

03/12/2024 11:30 pm

Search
Close this search box.
Home » News in Hindi » पंजाब » कलाग्राम में एक से बढ़ कर एक शिल्प, कलाकृति, सांस्कृतिक आयोजन से लेकर सेल्फी जोन तक

कलाग्राम में एक से बढ़ कर एक शिल्प, कलाकृति, सांस्कृतिक आयोजन से लेकर सेल्फी जोन तक

शिल्प मेले में उमड़ी भीड़ 

जो वस्तुएं बाजार में बड़ी मुश्किल से उपलब्ध होती हैं, वो मेले में आसानी से मिल रहीं

कला ,संस्कृति व कारीगरों के अनूठे मेल बना  आकर्षण का केंद्र

चंडीगढ़ :
रविवार को क्राफ्ट्समेला में उमड़ी भीड़ को देखकर ऐसा मालूम हो रहा था, जैसे सारा शहर कलाग्राम की ओर ही चल पड़ा हो । छुट्टी का दिन होने की वजह से कलाग्राम में मेले की रौनक देखने दूर दूर से लोग आए हुए थे।

मेले में यूपी के सहारनपुर से आए कारीगरों द्वारा लगाए गए स्टॉल पर कारपेट, दरिया और डोरमेट खूब पसंद किए जा रहे हैं। इनके अलावा दिनभर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम की वजह से मेले में रौनक रहती है। वहीं मेले में घरेलू सजावटी सामान से लेकर कपड़े और किचन के उपकरणों के स्टॉल पर खूब भीड़ रही।

इस बार क्राफ्ट मेले में कई ऐसे आकर्षण जोड़े गए हैं जो  अपने आप में सेल्फी प्वाइंट हैं । रविवार को पत्थर में तराशे गए विशाल वाद्ययंत्र और मेले में सजाए गए लोक  संस्कृति के प्रतीक और  बनाया गया गांव  के दृश्य में लोग फोटो खिंचवाते दिखाई दिए।
मेले में सुबह का आगाज राजस्थानी फॉक संगीत और वेस्ट बंगाल के नटुआ से होगी। इसके बाद उत्तराखंड का धमाल, छत्तीसगढ़ का कर्मा, ओडि़सा का मलखंभ और पंजाब का जिंदुआ की प्रस्तुति में कलाकारों ने तालियां बटोरेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे से 5 बजे तक चंडीगढ़ के अर्जुन जयपुरी की खास प्रस्तुति के साथ शाम 5 बजे से 5.45 तक सुनीता दुआ सहगल द्वारा लोक संगीत की प्रस्तुति होगी।  इस दौरान  राजस्थान की कच्च्ी घोड़ी, बहरूपिया, कठपुतली/ पपेट शो होगा। इसके साथ पंजाब के कलाकारों की ओर से बाजीगर, नचर की प्रस्तुति होगी और हरियाणा के आर्टिस्ट बीन-जोगी और नगाड़ा की प्रस्तुति देंगे।

चंडीगढ़ क्राफ्ट मेला इस बार कई नए आकर्षणों के साथ दर्शकों का मन मोह रहा है।  चंडीगढ़ ललित कला अकादमी के अध्यक्ष भीम मल्होत्रा ने बताया कि इस बार  अकादमी की ओर से मेले में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की थीम पर कला प्रदर्शनी लगाई गई हैं और एक फोटो प्रतियोगिता भी आयोजित की  गई हैं।

जिसमें कलाग्राम में आए दर्शकों द्वारा खींचे गए फोटो में से हर दूसरे दिन दो फोटो का चयन किया जा रहा है और फोटो खींचने वाले को मंच से सम्मानित किया जाएगा। फोटो का चयन  4, 6, 8, 10 दिसंबर को होगा और इस दिन प्रातः 10 बजे तक भेजे गए फोटो में से सर्वश्रेष्ठ दो फोटो का चयन किया जाकर उन्हें उसी दिन सूचित किया जाकर मेमेंटो दिए जायेंगे । ये मेमेंटो चंडीगढ़ ललितकला अकादमी और उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला द्वारा दिए जायेंगे । फोटो प्रविष्टियां मेल आईडी chandigarhcraftsmela2023@gmail.com  पर भिजवाई जा सकती है   प्रत्येक व्यक्ति अधिकतम तीन प्रविष्टियां भेज  सकता है ।


आज(सोमवार) को इन कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति:
सोमवार को सुबह 11.15 से दोपहर 12 बजे तक पंजाब के डॉक्टर सुरमंगल अरोड़ा की ओर से स्वरों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद धडी गायन, मध्य प्रदेश के गुडूम बाजा, राजस्थान की भापंग, मध्य प्रदेश का गुडुम बाजा, गुजरात का रथावा, पंजाब का झूमर की प्रस्तुति होगी।इसके साथ पंजाब के कलाकारों की ओर से बाजीगर, नचर की प्रस्तुति होगी और हरियाणा के आर्टिस्ट बीन-जोगी और नगाड़ा की प्रस्तुति देंगे।वहीं शाम को महाराष्ट्र की लावनी,  मणिपुर का पुंग चोलोम/मणिपुरी रास, जम्मू-कश्मीर का जगारना होगा। वहीं दोपहर को हरियाणा का स्वांग, धमाल,  छत्तीसगढ़ के कर्मा, मध्य प्रदेश के राय, ओडिसा का मलखंब, गुजरात का रथावा की प्रस्तुति दी।

dawn punjab
Author: dawn punjab

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS