Follow us

09/01/2025 1:21 am

Search
Close this search box.
Home » News in Hindi » पंजाब » नुक्कड़ नाटक; किसने की है चोरी

नुक्कड़ नाटक; किसने की है चोरी

चंडीगढ़: थिएटर फॉर थिएटर द्वारा आयोजित 18वें विंटर नेशनल थियेटर फेस्टिवल के 5वें दिन पूर्वारंग में “आरंभ थिएटर ग्रुप, लालड़ू” द्वारा पानी बचाओ और स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक “किसने की है चोरी ? “का मंचन, पंजाब कला भवन सेक्टर 16 चंडीगढ़ में किया गया।

इस नुक्कड़ नाटक का लेखन तथा निर्देशन भगवान सिंह के द्वारा किया गया था। नाटक में पानी के महत्व को समझाने के लिए दिखाया गया कि अगर किसी मुल्क का सारा पानी चोरी हो जाए अर्थात् ख़त्म हो जाए तो हमें कैसी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है.

नाटक के दूसरे दृश्य में कलाकारों ने बताया कि अगर हमने इस प्रदूषण और इसे फैलाने वाले कारकों पर अभी से काबू न पाया तो आगे ऐसी तबाही हो सकती है जो हमारी पूरी दुनिया को खत्म कर सकती है। सामाजिक और राजनीतिक व्यंग करते हुए आरंभ ने नाटक का समापन कचरे के निपटारे के बारे में बताते हुए किया ।


इस नाटक में परविंदर सिंह, सोनू बरोका, सोहिल, प्रियंका, अरुण, सिमरन, काजल, ज्योति और गौरव ने अभिनय किया।

dawn punjab
Author: dawn punjab

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS