Follow us

24/10/2024 11:00 am

Search
Close this search box.
Home » News in Hindi » <a href="https://dawnpunjab.com/read-the-main-points-of-the-press-conference-of-haryana-chief-minister-manohar-lal/" title="हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रेस कॉन्फ्रेंसके मुख्य बिंदु: पढ़े”>हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रेस कॉन्फ्रेंसके मुख्य बिंदु: पढ़े

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रेस कॉन्फ्रेंसके मुख्य बिंदु: पढ़े

चंडीगढ़:

सीएम मनोहर लाल ने सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों की बुकलेट जारी की
सीएम ने कहा 26 अक्टूबर को यात्रा शुरू हुई थी जो 9 वर्ष के बाद यहां तक पहुंची है

सीएम के साथ पीसी में कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर, सीएम के मुख्य प्रधान सचिव आरके खुल्लर ,प्रधान सचिव वी उमाशंकर ,सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल और ओएसडी जवाहर यादव भी मौजूद
पीसी में चीफ़ मीडिया कॉर्डिनेटर सुदेश कटारिया और प्रेस सचिव प्रवीण अत्रे भी शामिल

पीसी की शुरुआत मुख्यमंत्री ने प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम से की
सीएम ने 3876 पेड़ों की पेंशन शुरू की
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पीसी में दी जानकारी*
मुख्यमंत्री ने कहा 25 दिसम्बर को हमने सुशसन दिवस के तौर पर मनाने की शुरुआत की थी

सीएम कहा कि हमने कहा था हम 5 “S” के नाते से काम करेंगे, 2014 में व्यवस्था संभाली थी उस समय भेदभाव का माहौल था मुझे संतोष है सुशान की दिशा में हमने बेहतर काम किया है। जो मेरी आलोचनाएं करते थे इसे अनुभव नही है किस तरह से सरकार चलाएगा बेशक मुझे लूटने का अनुभव नही है, लेकिन सेवा का अनुभव मेरा 40 वर्ष पुराना है


मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में 2014 तक निराश का वातावरण बना था जिसके बाद ही प्रदेश की जनता ने हमें मौका दिया सीएम ने कहा पहले जनता को लूटा जाता था और कूटा जाता था


सीएम ने कहा कि पहले काल मे कुछ चुनौतियां भी आई उसका हमने समाधान किया2014 की अपेक्षा 2019 में हमारे 3 प्रतिशत वोट बढ़े हालांकि सीट जरूर कम हुई विपक्ष में एक छटपटाहट थी की हमें ना आने दिया जाए जिसके चलते हमारी 7 सीटें कम हुई थी , प्रदेश में लूट खसूट के लिए अब कोई जगह नही है हरियाणा एक हरियाणा हरियाणवी एक के साथ हमने काम किया है

dawn punjab
Author: dawn punjab

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket

Rashifal