Chandigarh: वार्ड नं चार के गांव किशनगढ़ में विकास कार्यों का अंबार लग गया है, किशनगढ़ गांव में रोड़ के कार्य की शुरुआत के बाद, अब गांव में स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य का शुभारंभ पार्षद सुमन अमित शर्मा नें किया, स्थानीय जनता और नेताओं नें पार्षद का इस सुविधा के लिए तहे दिल से धन्यवाद किया,
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि वें जब से गांव किशनगढ़ बसा है तब से यहां लाइट लगाने की मांग अनेकों मंत्रियों और नेताओं के समक्ष उठाई पर जैसे ही किशनगढ़ गांव नगर निगम के अंतर्गत आया तो गांव किशनगढ़ की पहली निगम पार्षद सुमन शर्मा नें यहां इस वर्षों पुरानी समस्या का समाधान किया है, प्रेस को सम्बोधित करते हुए पार्षद नें गांव किशनगढ़ के चल रहे प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बताया जिसमें किशनगढ़ गांव की मुख्य सड़क का कार्य, गांव में पेवर ब्लॉक, साफ पानी, पक्के सीवेज आदि के काम भी साथ-साथ चल रहे हैं।
इस अवसर पर पार्षद के साथ उनकी टीम के सदस्य चन्द्र शर्मा, महावीर शर्मा, शमशाद बानो, श्रीनिवास काला, विजय लुबाना, जस्सी लुबाना, रवि पासवान, बलबीर सिंह सहित आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेता और वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।