चंडीगढ़: में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक नामी प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वालीं लगभग 50 लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल की गईं हैं। इन तस्वीरों को देखे जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। खासकर उक्त लड़कियां और उनके अभिभावक काफी परेशान हो गए हैं। लड़कियां तो अपनी तस्वीरें देख रो रहीं हैं।
बताया जा रहा है कि, अभिभावकों ने इस संबंध में स्कूल प्रशासन को शिकायत दी है लेकिन आरोप यह है कि स्कूल की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद अभिभावकों द्वारा चंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर को जानकारी दी गई है और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ IT एक्ट के तहत मामला दर्ज जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। SSP कंवरदीप कौर ने मामले में जांच करके सख्त से सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
स्कूल पोर्टल से डाउनलोड कर एडिट की गईं फोटोज
बताया जा रहा है कि, उक्त लड़कियों की तस्वीरें स्कूल पोर्टल से ही डाउनलोड की गईं हैं और फिर इसके बाद तस्वीरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर एडिट किया गया है। उन्हें अश्लील और आपत्तिजनक बनाया गया है और फिर इसके बाद ये तस्वीरें स्नैपचैट के जरिए सोशल मीडिया पर अपलोड की गईं हैं। हालांकि, बताया जा रहा है कि इस मामले का पता चलते ही चंडीगढ़ पुलिस की साइबर सेल ने उस स्नैपचैट आई.डी. को इंटरनेट से हटा दिया है। जिससे तस्वीरें अपलोड की गईं। इसके अलावा इन तस्वीरों के और कहीं होने की जांच भी की जा रही है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक, इस मामले का खुलासा तब हुआ जब स्नैपचैट पोर्टल चलाते हुए लड़कियों की नजर में उनकी तस्वीरें आईं। इससे लड़कियां परेशान हो गईं और रोने लगीं। लड़कियों ने बताया कि, कई लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर की गई हैं। कहा यह भी जा रहा है कि, जिस स्कूल पोर्टल से लड़कियों की तस्वीरें डाउनलोड की गईं हैं, उस पोर्टल पर अभिभावक, स्टूडेंट्स और स्कूल स्टाफ ही जुड़ा हुआ है। लेकिन स्कूल ने इस मामले में चुप्पी साधी हुई है. अभिभावकों का आरोप है कि मामले में स्कूल द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है।