मोहाली : सेंट पॉलस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं और अध्यापक गणों द्वारा देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए गए। विद्यालय का सभाभवन देशभक्ति के गान से गूंज उठा। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर तिरंगा झंडा, स्लोगन,पोस्टर मेकिंग और तिरंगी लङियां बनाई।
विद्यार्थियों ने डा.भीमराव अंबेडकर की स्मृति में अपने वक्तव्य भी प्रस्तुत किए नन्हें-नन्हें विद्यार्थियों ने देशभक्ति के नारे और कविताएं प्रस्तुत की और विद्यार्थियों के देशभक्ति के गीतों पर किए गए नृत्य ने सबका मन मोह लिया।विद्यालय का सारा प्रांगण देशभक्ति के नारों से गूंज उठा।
विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती अनामिका ने विद्यार्थियों को आज के दिन का महत्व बताया और कहा कि हमारे देश का उज्जवल भविष्य आपके हाथों में है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गगनदीप कौर ने बताया कि हमारे संविधान को बनाने में डा.भीमराव अंबेडकर की सबसे अहम भूमिका है जो एक महान देशभक्त , न्याय के पुजारी , शिक्षाविद और दलितों के मसीहा थे। उनका जीवन हमें संघर्ष करने की प्रेरणा देता है और सदा ही हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा।