Candle Factory Fire: मोमबत्ती फैक्ट्री में भीषण आग लगने से एक बड़ा हादसा हो गया है। महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ इलाके में मोमबत्ती बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई।जिसके बाद कोहराम मच गया है।
आग में 6 लोग जिंदा जलकर मर गए। वहीं इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घायलों और मरने वालों में महिलाएं भी बताई जा रहीं हैं।
आग की तेज लपटों में से निकल नहीं पाए लोग
बताया जा रहा है कि, मोमबत्ती फैक्ट्री में जब आग लगी तो कुछ ही देर में तेज से फैल गई। मौके पर अफरा-तफरा के बीच कई लोग आग की तेज लपटों में से बचकर नहीं निकल पाए और इस प्रकार 6 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। जबकि कुछ लोग घायल हो गए। आग लगने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ था। वहीं पुलिस-प्रशासनिक अमला भी राहत-बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुँच गया था। फायर बिर्गेड की कई गाड़ियो ने आग पर काबू पाने प्रयास किया।
