Follow us

23/02/2025 12:34 am

Search
Close this search box.
Home » News in Hindi » खेल » 325 फ़िटनेस व फंड रेजिंग को 3,5,10 किलोमीटर दौड़े

325 फ़िटनेस व फंड रेजिंग को 3,5,10 किलोमीटर दौड़े

Chandigarh: हर वर्ष की भांति इस बार भी शहर के 325 बच्चे दी रन क्लब की वार्षिक किड्स रन 2023 का हिस्सा बने ।
5 से 18 साल के बच्चे की 3,5 व 10 किलोमीटर की दौड़ लगाने के सुबह कैपिटोल काम्प्लेक्स से दौड़े। मकसद रहा प्रदूषण मुक्त प्लास्टिक फ्री भारत, दी रन क्लब की तरफ से जानकारी देते हुए पविला बाली ने बताया कि 325 बच्चों ने इतनी सुबह दौड़ लगाकर सभी शहरवासियों को फ़िटनेस का संदेश दिया।

दी रन क्लब की फाउंडर पवीला बाली ने बताया की इस रन के दौरान कहीं भी प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं हुआ व् सभी बच्चे लाल रंग की ड्रेस में भारत को प्रदूषण मुक्त करने का संदेश दे रहे थे व इस रन से जुटी राशि जरूरतमंद खिलाड़ियों को जाएगी।

dawn punjab
Author: dawn punjab

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS