29 जून आज के सभी जिलों ने स्वास्थ्य कर्मचारी संघ सबंधित (भारतीय मजदूर संघ व हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ ) के आवाहन पर सभी सिविल सर्जन को महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग के नाम विभाग में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को हटाने ,हो रहे शोषण के विरुद्ध व नागरिक हस्पताल जींद में 17 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के समर्थन में ज्ञापन सोपा ओर मांग की एम जे सोलंकी फर्म का टेंडर तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए और जिला जींद में सभी पुराने कर्मचारियों को उनके मूल स्थान पर जॉइनिंग करवाया जाए।
संघ की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में प्रदेश अध्यक्ष विजय कम्बोज व प्रदेश महामंत्री रमेश कुमार ने संयक्त रूप से बताया कि पूरे हरियाणा में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बड़े स्तर भ्रष्टाचार की मंशा से हटाया जा रहा है जिससे कर्मचारियों का शोषण बढ़ता ही जा रहा है जिसको संघ बर्दाश्त नहीं करेगा जिसके चलते आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाता चरणबद्घ घोषित आंदोलन की अगली कड़ी में 2 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों से हजारों स्वास्थ्य कर्मचारी महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं के कार्यालय का घेराव करेंगे और अगर सरकार फिर भी मांगे पूरी नहीं करती है तो तीखे आंदोलन की घोषणा की जायेगी जिसके तहत तमाम संगठन सड़कों पर होगा जिसकी पूर्णता जिम्मेवारी हरियाणा सरकार व स्वास्थ्य विभाग की होगी । इसलिए सरकार बैठक बुलाकर जल्दी कर्मचारियों की समस्याओं का निवारण करें विभिन्न जिलों में पंकज अत्रे कुरुक्षेत्र, दिनेश संग़ठन मंत्री ,आर्य कुलदीप , मनीष कुमार प्रदेश आउटसोर्सिंग प्रभारी ,ने कर्मचारियों को सम्बोधित किया ।
