Follow us

19/09/2024 5:59 pm

Search
Close this search box.
Home » News in Hindi » पंजाब » 18TH शीत कालीन राष्ट्रीय नाट्य उत्सव 21 नवंबर से 20 दिसंबर तक पंजाब कला भवन चंडीगढ़ में

18TH शीत कालीन राष्ट्रीय नाट्य उत्सव 21 नवंबर से 20 दिसंबर तक पंजाब कला भवन चंडीगढ़ में

चंडीगढ़:

आज पंजाब कला भवन में 18TH TFT वंटर नेशनल फेस्टिवल 2023, जिसमें थएटर फार थएटर के फाउंडर एवं डायरेक्टर सुदेश शर्मा, प्रे सडेंट अनिल बोहरा तथा चंडीगढ़ के स्थानीय डायरेक्टर अ भषेक शर्मा, नितिन शर्मा, दीपक सैनी, रजनी बजाज, मुकेश शर्मा, मुन्ना धीमान, हीरा नेगी, चाइनीज गल, ज्योतिष भारद्वाज इत्यादि शा मल हुए।

थएटर फार थएटर के प्रे सडेंट अनिल बोहरा जी ने बताया क यह फेस्टिवल नॉर्थ जोन कल्चरल सेंटर पटियाला (NZCC), नॉर्थ सेंट्रल जोनल कल्चरल सेंटर प्रयागराज (NCZCC), साउथ सेंट्रल जोनल कल्चरल सेंटर नागपुर (SCZCC) और सांस्कृतिक मंत्रालय (भारत सरकार) के सहयोग से हो रहा है। यह थएटर फार थएटर का 18TH शीत कालीन राष्ट्रीय नाट्य उत्सव है जो की 21 नवंबर से 20 दिसंबर तक पंजाब कला भवन सेक्टर 16 चंडीगढ़ में आयोजित होगा ।

थएटर फार थएटर के फाउंडर एवं डायरेक्टर सुदेश शर्मा जी ने बताया क इस फेस्टिवल में पूरे देश से लगभग 700 से 800 कलाकार हिस्सा लेंगे। देश के व भन्न प्रांत हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार इत्यादि राज्य के ख्याति प्राप्त डायरेक्टर अपना अपना नाटक लेकर आएंगे। इसके अलावा इस फेस्टिवल में हर रोज रूबरू का कार्यक्रम भी होगा। जिसका समय शाम 4:30 से 6:00 बजे तक कला भवन में ही होगा।

6:00 से 6:30 के बीच में पूर्व रंग में नुक्कड़ नाटक, क वता, गायन तथा वादन की प्रस्तुतियों के साथ पंजाब व हरियाणा के लोक नृत्य भी होंगे। स्थानीय डायरेक्टर ने भी अपने-अपने नाटक को लेकर बातचीत की और कहा क उत्तर भारत का यह सबसे बड़ा व लंबा नाट्य उत्सव है, इस वशाल रंगमंच कला महाकुंभ से चंडीगढ़ भारत रंगमंच का अग्रणी प्रदेश बन चुका है तथा अब पूरे भारत में इसकी प्र सद्द्ध है। हर कोई नाटक करने वाला यह चाहता है क उसकी प्रस्तुति इस नाटक उत्सव में शा मल हो। इसका श्रेय चंडीगढ़ के सभी रंग क र्मयों, कला प्रे मयों तथा सभी समीक्षकों की बदौलत ही यह प्रयास सफल हुआ है।

ला भवन में 18TH TFT वव ंटर नेशनल फे स्टटवल 2023 की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई स्जसमें िएटर फार
िएटर के फाउंडर एवं डायरेक्टर सुदेश शमाा, प्रेससडेंट अननल बोहरा तिा चंडीगढ़ के टिानीय डायरेक्टर असभषेक
शमाा, नननतन शमाा, दीपक सैनी, रजनी बजाज, मुकेश शमाा, मुन्फ्ना धीमान, हीरा नेगी, चाइनीज थगल, ज्योनतष
भारद्वाज इत्यादद शा मल हुए I
थिएटर फार थिएटर के प्रेससडेंट अननल बोहरा जी ने बताया कक यह फे स्टटवल नॉिा जोन कल्चरल सेंटर
पदटयाला (NZCC), नॉिा सेंट्रल जोनल कल्चरल सेंटर प्रयागराज (NCZCC), साउि सेंट्रल जोनल कल्चरल सेंटर नागपुर
(SCZCC) और साटं कृनतक मंत्रालय (भारत सरकार) के सहयोग से हो रहा हैI यह थिएटर फार थिएटर का 18TH शीत
कालीन राष्ट्ट्रीय नाट्य उत्सव है जो की 21 नवंबर से 20 ददसंबर तक पंजाब कला भवन सेक्टर 16 चंडीगढ़ में आयोस्जत
होगा I
थिएटर फार िएटर के फाउंडर एवं डायरेक्टर सुदेश शमााजी ने बताया कक इस फेस्टटवल में पूरे देश से
लगभग 700 से 800 कलाकार दहटसा लेंगेI देश के ववसभन्फ्न प्रांत दहमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजटिान, छत्तीसगढ़,
मध्य प्रदेश, झारखंड, ददल्ली, महाराष्ट्ट्र, बबहार इत्यादद राज्य के ख्यानत प्राप्त डायरेक्टर अपना अपना नाटक
लेकर आएंगेI इसके अलावा इस फे स्टटवल मेंहर रोज रू ब रू का कायाक्रम भी होगा I स्जसका समय शाम 4:30 से
6:00 बजे तक कला भवन में ही होगा I
6:00 से 6:30 के बीच में पूवा रंग में नुक्कड़ नाटक, कववता, गायन तिा वादन की प्रटतुनतयों के साि
पंजाब व हररयाणा के लोक नत्ृय भी होंगे I टिानीय डायरेक्टर ने भी अपने-अपने नाटक को लेकर

dawn punjab
Author: dawn punjab

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

ਨਵੇਂ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਟੀ ਬੈਨਿਥ ਨੇ ਚਾਰਜ ਸਾਂਭਣ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਮੇਅਰ, ਸੀਨੀਅਰ ਡਿਪਟੀ ਮੇਅਰ ਤੇ ਡਿਪਟੀ ਮੇਅਰ ਨਾਲ ਕੀਤੀ ਮੁਲਾਕਾਤ

ਟੀਮ ਵਾਂਗੂ ਕੰਮ ਕਰਨ, ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਵਿਕਾਸ ਲਈ ਸਾਰਿਆਂ ਤੋ ਸਹਿਯੋਗ ਲੈਣ ਅਤੇ ਦੇਣ ਦੀ ਕੀਤੀ ਗੱਲ ਮੋਹਾਲੀ ਨਗਰ ਨਿਗਮ

Live Cricket

Rashifal