Follow us

05/01/2025 5:59 am

Search
Close this search box.
Home » News in Hindi » पंजाब » सांसद मनीष तिवारी ने किया गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र का दौरा

सांसद मनीष तिवारी ने किया गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र का दौरा

गढ़शंकर : श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों भामियां, बद्धोवान और चक्क कटारू का दौरा किया गया। जिन्होंने इस गांव गढ़ी मट्टू, भामियां और रामपुर के विकास हेतु 2.50 – 2.50 लाख रुपए की ग्रांट के चैक इलाका निवासियों को सौंपे।
गांवों के विकास हेतु बांटे ग्रांट के चैक 
इस अवसर पर संबोधित करते हुए, सांसद तिवारी ने कहा कि हल्के के लोगों की समस्याओं को जानना और उनका हल करना उनकी प्राथमिकता है। इसके अलावा, गांवों और शहरी इलाको में लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हेतु वह अपने संसदीय कोटे से लगातार ग्रांट जारी कर रहे हैं। इस दौरान वह विकास के खोखले दावे करने वालों पर भी बरसे और कहा कि विकास जमीनी स्तर पर भी दिखना चाहिए। सांसद तिवारी ने कहा पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान हल्के के विकास हेतु बहुत सारे प्रॉजेक्ट लाए गए थे, फिर वह चाहे नई सड़कों का निर्माण हो या फिर कंडी क्षेत्र के विकास के लिए फंड लाना।
इसी तरह, पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने हल्के के विकास हेतु सांसद तिवारी के प्रयासों की प्रशंसा की, जो अलग – अलग गांवों का दौरा करके लोगों की समस्याओं का हल कर रहे हैं।
जहां अन्य के अलावा, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन मोहन सिंह, सरपंच प्रवीण कुमारी, सरपंच कुलदीप सिंह, पूर्व सरपंच सुरिंदर सिंह, पवन कुमार, पूर्व सरपंच जोगिंदर सिंह, गोपाल सिंह, पंच ज्ञान चंद, लंबड़दार गेज चंद भी मौजूद रहे।
dawn punjab
Author: dawn punjab

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

PSPCL ਨੂੰ ਵਿੱਤੀ ਸਾਲ 2022-23 ਦੌਰਾਨ 60.51 ਮੈਗਾਵਾਟ ਰੂਫਟਾਪ ਸੋਲਰ ਊਰਜਾ ਵਾਧੇ ਲਈ ਮਿਲਿਆ 11.39 ਕਰੋੜ ਰੁਪਏ ਦਾ ਪੁਰਸਕਾਰ: ਹਰਭਜਨ ਸਿੰਘ ਈ.ਟੀ.ਓ

ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਹੁਣ ਤੱਕ ਰੂਫਟਾਪ ਸੋਲਰ ਦੀ ਕੁੱਲ ਸਥਾਪਿਤ ਸਮਰੱਥਾ 430 ਮੈਗਾਵਾਟ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ: ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਬਿਜਲੀ ਮੰਤਰੀ ਹਰਭਜਨ ਸਿੰਘ ਈ.ਟੀ.ਓ

Live Cricket

Rashifal