Follow us

04/01/2025 3:07 pm

Search
Close this search box.
Home » News in Hindi » वरिष्ठ पत्रकारों की सम्मान पेंशन बढ़ाने का जर्नलिस्ट क्लब ने किया स्वागत

वरिष्ठ पत्रकारों की सम्मान पेंशन बढ़ाने का जर्नलिस्ट क्लब ने किया स्वागत


चंडीगढ़:  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा वरिष्ठ पत्रकारों की सम्मान पैंशन दस हजार रूपए से बढ़ा कर 15 हजार रूपए किए जाने और डिजिटल मीडिया पॉलिसी लागू करने की घोषणा का जर्नलिस्ट क्लब भिवानी ने स्वागत किया है।

क्लब के प्रधान ईश्वर धामु ने कहा है कि एक बार फिर मुख्यमंत्री ने यह साबित कर दिया है कि वें पत्रकारों के हितैषी हैं। उन्होने कहा कि इससे वरिष्ठ पत्रकारों का मनोबल बढ़ा है। इससे ढलती उम्र मेें पत्रकारों को ससम्मान जीने का हौसला मिला है।

 इसी तरह डिजिटल मिडिया पॉलिसी से सोशल मिडिया को मान्यता मिली है। उन्होने कहा कि डिजिटल मिडिया का पत्रकारिता में अपना महत्वपूर्ण योगदान है। अभी तक सोशल मिडिया से जुड़े पत्रकार अपने को उपेक्षित महसूूस कर रहे थे। अब मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने उनको मान्यता देकर उनका मान बढ़ा दिया है।

धामु ने यह कहा है कि सरकार अब मान्यता देेने वाली बीस साल पुरानी कमेटी का दोबारा गठन करें और फर्जी पत्रकारों की मान्यता रद्द की जाए। उन्होने यह भी कहा कि पत्रकारों की मान्यता देने में लोक सम्पर्क विभाग अपनी सारे नियमों को ताक पर रख कर अपनी मनमानी चला रहा है। पात्रों को मान्यता न देकर न छपने वाले अखबारों के कथित पत्रकारों को मान्यता दी जा रही है। उन्होने कहा कि जल्द ही जर्नलिस्ट क्लब इस बारे में पूरे तथ्य मुख्यमंत्री के संज्ञान में लायेगा।

dawn punjab
Author: dawn punjab

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

ਡਾਕਟਰ ਮਨਮੋਹਨ ਸਿੰਘ ਨੂੰ ਸਮਰਪਿਤ ਯਾਦਗਾਰੀ ਸਮਾਗਮ 7 ਜਨਵਰੀ ਨੂੰ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਸਾਚਾ ਧਨ ਸਾਹਿਬ ਵਿਖੇ

ਮੋਹਾਲੀ ਦੇ ਕਈ ਵੱਡੇ ਸੰਸਥਾਨ ਡਾਕਟਰ ਮਨਮੋਹਨ ਸਿੰਘ ਦੀ ਦੇਣ : ਕੁਲਜੀਤ ਸਿੰਘ ਬੇਦੀ ਮੋਹਾਲੀ: ਆਉਂਦੀ 7 ਜਨਵਰੀ, ਦਿਨ ਮੰਗਲਵਾਰ

Live Cricket

Rashifal