Follow us

06/02/2025 6:35 am

Search
Close this search box.
Home » News in Hindi » पंजाब » <a href="https://dawnpunjab.com/%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%86%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%ae-%e0%a4%b8%e0%a5%8b/" title="गुरुद्वारा अकाल आश्रम सोहाना में आज से शुरू हो रहा तीन दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम
भाई साहिब खालसा खन्ने वालों की याद में करवाया जा रहा वार्षिक गुरमति समागम, देश-विदेश से पहुंच रही संगतें”>गुरुद्वारा अकाल आश्रम सोहाना में आज से शुरू हो रहा तीन दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम
भाई साहिब खालसा खन्ने वालों की याद में करवाया जा रहा वार्षिक गुरमति समागम, देश-विदेश से पहुंच रही संगतें

गुरुद्वारा अकाल आश्रम सोहाना में आज से शुरू हो रहा तीन दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम
भाई साहिब खालसा खन्ने वालों की याद में करवाया जा रहा वार्षिक गुरमति समागम, देश-विदेश से पहुंच रही संगतें


मोहाली :
गुरुद्वारा गुरशब्द प्रकाश अकाल आश्रम, सोहना में आज से अपनी तीन दिवसीय वार्षिक गुरु समागम मनाया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए भाई दविंदर सिंह खालसा और श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी गुरमीत सिंह ने कहा कि भाई जसवीर सिंह खन्ना वाले के द्वारा मानवता की सेवा के लिए शुरू किए गए कार्य को आगे बढात्ते हुए सोहाना अस्पताल बड़े पैमाने पर लोगों की सेवा कर रहा है । उन्होंने बताया कि 13-14-15 अक्टूबर को पंथ रत्न भाई जसवीर सिंह जी खालसा खन्ना की स्मृति में गुरुद्वारा गुरशब्द प्रकाश अकाल आश्रम सोहाना में होने वाले भव्य गुरमति कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस आयोजन से संबंधित धार्मिक आयोजन शाम 5:00 बजे शुरू होगा और रात 11:00 बजे तक चलेगा । जिसमें पंथ के प्रसिद्ध रागी और ढाडी के अलावा कथावाचक लोगों को पवित्र गुरुबाणी से जोड़ेंगे।
गुरमीत सिंह जी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस धार्मिक आयोजन में देश-विदेश से बड़ी संख्या में सिख पंथ से जुड़े हुए विद्वान भाग ले रहे हैं। इसके साथ ही तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सिंह साहिब ज्ञानी रघुबीर सिंह जी जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब, सिंह साहिब ज्ञानी सुल्तान सिंह जत्थेदार श्री केसगढ़ साहिब, सिंह साहिब ज्ञानी अमरजीत सिंह जी एडिशनल प्रमुख ग्रंथी श्री दरबार साहिब, भाई करनैल सिंह, भाई जबरतोड़ सिंह, भाई अमनदीप सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर हाजिरी देंगे।
गुरुमीत सिंह जी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि बहन रविंदर कौर पूरी साध संगत को गुरबाणी से जोड़ने के लिए तीनों दिन सिमरन करेंगी। जबकि भाई दविंदर सिंह जी खालसा खन्ना वाले और भाई अनंत वीर सिंह यू एस ए दिव्य पवित्र गुरुबाणी के कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे। जबकि इन सभी कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण फतेह टीवी चैनल, संगत टीवी और यूट्यूब और बानी.नेट पर किया जाएगा। जिससे देश-विदेश के दूर-दराज इलाकों में बैठे लोग गुरु की इलाही पवित्र गुरुबाणी से जोड़ेंगे।

dawn punjab
Author: dawn punjab

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

41 ਲੱਖ ਦਾ ਕਰਜ਼ਾ ਲੈ ਕੇ ਅਮਰੀਕਾ ਗਿਆ ਮੋਹਾਲੀ ਦਾ ਨੌਜਵਾਨ ਵਾਪਸ ਭੇਜਿਆ ਗਿਆ : ਪੜ੍ਹੋ ਹਾਲਾਤ ਬਾਰੇ

ਮੋਹਾਲੀ:  ਮੋਹਾਲੀ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਦੇ ਡੇਰਾਬੱਸੀ ਨੇੜੇ ਪਿੰਡ ਜਡੌਤ ਦੇ ਇੱਕ ਨੌਜਵਾਨ ਪ੍ਰਦੀਪ ਨੂੰ ਅਮਰੀਕਾ ਤੋਂ ਵਾਪਸ ਭੇਜ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ ਹੈ,

Live Cricket

Rashifal