आजं दिनांक 26.06.2021 को स्वास्थय कर्मचारी संघ हरियाण सम्बंधित भारतीय मजदूर संध की बैठक जूम एप्प पर की गई जिसकी अध्यक्षता श्री विजय कम्बोज अध्यक्ष व संचालन श्री रमेश महासचिव द्वारा किया गया बैठक मे विशेष रूप से भारतीय मजदूर संध की प्रदेश मंत्री श्रीमति मिना ठाकुर द्वारा बताया गया की जिला जीन्द मे काफी दिनो से आउटर्सोसिंग कर्मचारीयो का आन्दोलन चला हुआ है उसके लिऐ स्वास्थय कर्मचारी संघ हरियाणा व भारतीय मजदूर संघ काफी गम्भीर है बैठक मे सभी जिलो की उपस्थिती मे यह निर्णय लिया गया की दिनांक 29.06.2021 को हरियाणा के सभी जिलो के माध्यम से सी.एम.ओ महोदय को महानिदेशक के नाम ज्ञापन दिया जायेगा अगर मांगे नही मानी जाती तो स्वास्थय विभाग के सभी कर्मचारीयो के द्वारा दिनांक 02.07.2021 को महानिदेशक स्वास्थय के कार्यालय पंचकुला का धेराव किया जायेगा सभी जिलो से भारी संख्या मे स्वास्थय विभाग के सभी वर्गों के कर्मचारी धेराव मे पहुचने की योजना बना चूके है ।
प्रदेश मिडिया प्रभारी ने बताया की स्वास्थय विभाग के सभी वर्गो का शोषण लगातार बठता जा रहा है उसमे चाहे आउर्सोसिंग कर्मचारी हो या एन.एच.एम, एडस, एम,एम,आई.वाई , पोलिकिलिनिक के कर्मचारी हो प्रदेश संयोजक द्वारा बताया गया की जिला जीन्द मे लगातार 14 दिनो से आउटर्सोसिंग कर्मचारीयो का धरना चला हुआ परन्तु सरकार व जिले के कोई भी अधिकारी संज्ञान नही ले रहे है दिन प्रति दिन आउटर्सोसिंग कर्मचारीयो पर हो रहे शोषण को बर्दास्त नही किया जायेगा जबकि सरकार द्वारा बार बार यह कहा जा रहा की हरियाणा भ्रष्टाचार मूक्त हो रहा हे परन्तु भ्रष्टाचार की मूख्य जड आउर्सोसिंग है ठैकेदार कर्मचारीयो का शोषण लगातार हो रहा है वैसे तो सरकार होस्पीटल मे कार्य कर रहे सभी स्वास्थय विभाग के कर्मचारीयो को करोना योद्वा का दर्ज माननीय मुख्य मंत्री हरियाणा सरकार व देश के माननीय प्रधान मंत्री ने दिया है परन्तु शोषण के दौर से आज सबसे ज्यादा स्वास्थय विभाग के आउसोसिंग व एन.एच.एम कर्मचारी गुजर रहे है वैसे तो सरकार द्वारा वादे बहुत बडे बडे किये जा रहे है परन्तु धरातल पर भष्ट्राचार बहुत ज्यादा हे चाहे वो अधिकारीयो द्वारा शोषण हो या आउटसोर्सिग ठैकेदार द्वारा शोषण हो बैठक मे सभी जिलो के प्रदाअधिकारीयो ने भाग लिया दिनेश कुमार संगठन मंत्री, गोपाल करनाल,पंकज अत्रे ,विपिन,जितेंद्र वत्स, शक्ति गुरुग्राम , मनीष प्रदेष प्रभारी आउसोर्सिंग, व सूचना सहायको के प्रदेष संयोजक व सभी सम्मानित साथी उपस्थित रहे
