चंडीगढ़ : वॉर्ड नंबर 23 में पार्षद प्रेम लता ने सेक्टर 35 के टोप्यारी पार्क में उद्घाटन करके काम शुरू करवाया गया। प्रेमलता ने बताया कि टोप्यारी पार्क में सभी टूटी दीवारों को ठीक किया जाएगा वह पेंट किया जाएगा , तीनों गेटों की मरम्मत की जाएगी, बेंच पेंट करवाये जाएंगे साथ ही फुटपाथ को ठीक भी किया जाएगा। उद्घाटन के समय सेक्टर के कई निवासी उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर वार्ड के लोगो ने पार्षद प्रेमलता का धन्यवाद किया नारियल फोड़ कर काम की शुरुआत की व मिठाई बांटी गई।
